सड़क सुरक्षा पर निबंध|Essay on road safety in hindi

हम अपना कोई भी कार्य घर पर रहकर तो नहीं कर सकते और किसी ने किसी कारणवश हमें अपने घर से बाहर तो निकलना ही पड़ेगा। तो ऐसे में सड़क पर जो आए दिन दुर्घटना हो रही है हमें उससे बहुत ही सावधान होकर रहना होगा। तो आज हम सड़क सुरक्षा पर निबंध हिंदी में essay on road safety in hindi जानेंगे कि किस प्रकार हम और आप सड़क सुरक्षा रख सकते हैं और हो रही दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

सड़क सुरक्षा पर निबंध (प्रस्तावना):-

जैसा कि हम और आप जानते हैं कि आजकल के इंसान को अपने मंजिल या अपने लक्ष्य तक पहुंचने की इतनी जल्दी रहती है कि वह भूल जाता है कि हमें सड़क पर चलते हुए उन सभी नियमों का पालन करना है जो सरकार द्वारा हमारे बचाव के लिए बनाए गए हैं।

हम चाहे पैदल यात्रा कर रहे हो या फिर वाहनों में, हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। सरकार द्वारा इन नियमों को एक नाम दिया गया ट्रैफिक रूल्स।

हमें ट्रैफिक रूल्स को हर सूरत में फॉलो करना चाहिए। सरकार द्वारा यह ट्रैफिक रूल्स हमारे लिए ही बनाए गए हैं जिस को फॉलो कर के हम सड़क दुर्घटना से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।

सड़क सुरक्षा पर निबंध हिंदी में
सड़क सुरक्षा पर निबंध हिंदी में
 

ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) को कैसे समझे:-

ट्रैफिक रूल को हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि उसमें तीन रंग दर्शाए जाते हैं।

1- लाल
2- पीला
3- हरा

1- लाल :-

जब ट्रैफिक सिग्नल लाल होता है तो वह दर्शाता है कि हमें अभी रूकना है।

2- पीला:-

जब ट्रैफिक सिग्नल का रंग पीला होता है तो वह दर्शाता है कि हमें चलने के लिए तैयार होना है।

3- हरा:-

जब ट्रैफिक सिग्नल का रंग हरा होता है तो वह दर्शाता है कि अब हमें चलना है। ट्रैफिक सिग्नल का रंग जब हरा होता है तो हम अपने गाड़ी, वाहनों, को चलाने लगते हैं।

सड़क सुरक्षा के नियम:-

सड़क सुरक्षा के नियम कुछ इस प्रकार है:-

1- जब भी हम सड़क पर चलते हैं तो हमें हमेशा बाई (left) और ही चलना चाहिए।

2- वाहन को ज्यादा तेज गति से नहीं चलाना चाहिए। जब हम वाहन तेज़ गति से चलते है तो  इससे सड़क दुर्घटना के आसार कहीं ज्यादा बढ़ जाते हैं।

3- हमें कभी भी दौड़ते हुए सड़क पार नहीं करनी चाहिए। अगर आप पेरेंट्स है तो अपने बच्चों को भी सड़क पर दौड़ने बिल्कुल ना दे।

4- जब हम वाहनों को मोड़ते हैं तो हमें इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

5- ट्रैफिक सिग्नल या फिर स्ट्रीट लाइट इन सब का पालन करना चाहिए।

6- लाल लाइट सिगनल पर जब भी हो तब आप रुक जाए, पीली लाइट होने पर रुके रहे, और जब तक हरि लाइट सिगनल पर ना देखें तब तक आप चौराहे को पार बिल्कुल ना करें।

7- शराब पीकर गाड़ी, वाहनों को बिल्कुल भी ना चलाएं।

8- गाड़ी को चलाते वक्त मिरर का प्रयोग अवश्य करें ताकि आपके पीछे आने वाले वाहनो के लिए आप alert हो पाए।

9- पैदल चलने वाले लोग हमेशा फुटपाथ का प्रयोग करें, अगर फुटपाथ नहीं है तो लेफ्ट साइड में और बिल्कुल किनारे पर चले।

10- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें और music भी बिल्कुल ना सुने।

11- गाड़ी चलाते वक्त एयर फोन हेडफोन जैसी चीजों को avoid करे।

12- जब तक कोई भी बच्चा 18 साल का पूरा ना हो जाए तबतक उसे वाहनों को चलाने की अनुमति बिल्कुल ना दें।

13- गाड़ी चलाते वक्त अपना ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर हमेशा अपने साथ ही रखें।

14- हमेशा कंफर्टेबल फुटवियर में ही गाड़ी चलाने का प्रयास करें।

15- गाड़ी चलाते वक्त अपना पूरा ध्यान सड़क पर ही केंद्रित करें जिससे कि आप अपने गंतव्य तक सुरक्षित व सफलतापूर्वक पहुंचे।

सड़क सुरक्षा के नियम

सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण:-

1- आज कल की सड़के तो ऐसी है कि जहा देखो गड्ढा ही दिखता है। जिसके कारण बहुत सड़क दुर्घटनाएं होती है।

2- सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण ये भी है कि लोग ट्रैफिक सिगनल को अनदेखा कर देते हैं। उसे इग्नोर कर देते हैं और बाद में पछताते है।

3- मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाना, और कार में बिना सीट बेल्ट पहने
ड्राइव करना कष्टकारी है।

4- किसी भी वाहनों को तीव्र गति से चलाना भी सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है।

5- लोग सड़क पर गाड़ियों के साथ रेस लगाते हैं, और एक दूसरे को आपस में ओवरटेक करते हैं। तो ये सब भी दुर्घटना को आमंत्रित ही करता है।

6- ट्रैफिक सिग्नल की नॉलेज बिल्कुल भी ना होना जैसे कि उन्हें पता ही नहीं है कि कौन से सिग्नल पर हमें क्या प्रक्रिया देनी है यह सब भी दुर्घटना के मुख्य कारण है।

7- पैदल चलने वाले लोगों का अचानक से बिना देखे सड़क पार करना भी एक कारण है।

8- रोड सेफ्टी रेगुलेशन की नॉलेज बिल्कुल ना होना।

9- पैदल चलने वाले पेडेस्ट्रियनस का ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर ना चलना।

10- शराब पीकर गाड़ी चलाना।

सड़क स्वच्छता पर निबंध (पूरी जानकारी हिंदी में)

भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े:-

कुल भारत पर प्रतिवर्ष 1.5 लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपनी जान गवा देते हैं। ऐसे भी हमें सड़क दुर्घटनाओं से काफी ज्यादा सावधान रहना चाहिए और ट्रैफिक रूल्स को बहुत ही अच्छे से फॉलो करना चाहिए। और जितने भी सड़क सुरक्षा के नियम है उसको हमें follow करना चाहिए।

सड़क सुरक्षा के नियमों का महत्व:-

जिस प्रकार से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है हमें एक बात अच्छे से समझ जानी चाइए कि हमें  सड़क सुरक्षा के नियमों का खास ध्यान रखना है। क्युकी ये रोड पर चलने वाले सभी यात्रियों के लिए बहुत ही जायदा महत्वपूर्ण है। मानव जीवन बहुत ही मुश्किल से मिलता है और एक जीवन हमें से बहुत संभाल के रखना चाहिए और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों के महत्व कि भली-भांति समझना चाहिए।

प्रदूषण की समस्या और उसके निवारण पर निबंध

सड़क सुरक्षा के उपाय:-

सड़क सुरक्षा के उपाय को फॉलो करके हम अपने आप को बड़ी ही आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं तो यातायात सुरक्षा के उपाय कुछ इस प्रकार है

1- जो भी व्यक्ति सड़क पर गुजरता है खास कर के ड्राइवर उन्हे हमेशा अपने लेफ्ट साइड ही चलना चाहिए और अन्य जितनी भी गाड़ियां है उनको अपने ऑपोजिट डायरेक्शन से जाने देना चाहिए।

2- रोड के टर्निंग पॉइंट पर ड्राइवर को गाड़ी बहुत ही ज्यादा स्लो स्पीड रखना चाहिए।

3- ज्यादा भीड वाले जगह पर गाड़ी को बहुत ही धीमे और ध्यान पूर्व चलाना चाहिए।

4- वाहन की स्पीड कभी भी सेट लिमिट को क्रॉस नहीं करनी चाहिए विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां पर स्कूल कॉलेज और हॉस्पिटल जैसी चीजें बनी हो।

5- कभी भी सिग्नल का उल्लंघन ना करें और सड़क पर दौड़ते हुए कभी रोड क्रॉस ना करें रोड हमेशा जेबरा क्रॉसिंग के जगह पर ही क्रॉस करें।

6- जब भी आप कहीं जा रहे हो और कोई बहाना आप को पकड़ना हो जैसे कि बस, ऑटो या ट्रेन इनको दौड़ कर  बिल्कुल ना पकड़े।

पृथ्वी दिवस निबंध 2022

निष्कर्ष/उपसंहार:-

सड़क सुरक्षा पर निबंध हिंदी में में हमने जाना कि किस प्रकार हमें सड़क दुर्घटना से बचना चाहिए और हमें सारे नियमों का बखूबी पालन करना चाहिए। क्योंकि हमारी जिंदगी हमारे हाथों में है और सारे ही नियम हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। ट्रैफिक रूल्स को हमें अच्छे से समझना चाहिए कौन सी लाइट क्या इशारा करती है और और हमें कैसे रोड पर चलना चाहिए यह सारी चीजें हमें समझ नहीं चाहिए।

तो सड़क सुरक्षा पर निबंध हिंदी में essay on road safety in hindi का हमारा यह टॉपिक यहीं पर समाप्त होता है हम आशा करते कि आपको हमारा यह निबंध अच्छा लगा होगा अगर हां तो इसको अपने मित्र अपने रिलेटिवस के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वह भी यातायात के नियमों को जाने और सड़क दुर्घटना से दूर रहें।

क्या आपने हमारे ये पोस्ट पढ़े – 

 

1 thought on “सड़क सुरक्षा पर निबंध|Essay on road safety in hindi”

Leave a Comment