07 July करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 | Daily Current Affairs [pdf download]

आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं 07 july करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021 जो आपके कंपटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे। डेली करंट अफेयर्स के इस भाग में आपको 8 चुनिंंदा क्वेश्चन और उसके आंसर मिलेंगे। इस लेख को अंतत तक पढ़ें और अपने करंट अफेयर्स केेेे इस ज्ञान रूपी दीपक को और प्रज्वलित करें।

07 july करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021
07 july करंट अफेयर्स क्वेश्चन एंड आंसर 2021

1- हाल ही में F1 ‘ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स 2021’ का खिताब किसने अपने नाम किया?

(a) वालतेरी बुटास
(b) मैक्स वरस्टैप्पेन
(c) लुइस हैमिल्टन
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b) मैक्स वरस्टैप्पेन

2- हाल ही में किसने क्रिकेट ODI में 1000 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की?

(a) जेम्स एंडरसन
(b) रविचंद्रन अश्विन
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a) जेम्स एंडरसन

3- किस राज्य में 52वा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने की योजना बनाई गई है?

(a) गोवा
(b) सिक्किम
(c) जम्मू एंड कश्मीर
(d) उत्तराखंड

Ans- (a) गोवा

4-हाल ही में जैफ बेजॉस ने सीईओ के पद से इस्तीफा दिया हैवे किस कंपनी से संबंधित है?

(a) Flipkart
(b) Amazon
(c) Myntra
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b) Amazon

5- ‘ऑपरेशन प्रवाह’ किस हवाई अड्डे के द्वारा हाल ही में शुरू किया गया है?

(a) मुंबई हवाई अड्डा
(b) दिल्ली हवाई अड्डा
(c) कोचिन हवाई अड्डा
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c) कोचिन हवाई अड्डा

6- किस राज्य सरकार ने हाल ही में PMGKY का चौथा चरण पार कर लिया है?

(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा

Ans- (b) पश्चिम बंगाल

7- फ्लिपकार्ट ने अपने कैश-औन-डिलीवरी सर्विस को पूर्णतः डिजिटलाइज करने के लिए किसके साथ हाल ही में साझेदारी की है?

(a) Phonepe
(b) Amazon
(c) Airtel
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a) Phonepe

8- रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कितने राज्यों के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं?

(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 6

Ans- (c) 8

क्रम संख्याराज्यनए राज्यपाल
1कर्नाटकथावरचंद गहलोत
2मध्य प्रदेशमंगू भाई छगन भाई पटेल
3मिजोरमडॉ हरी बाबू कम भमपट
4हिमाचल प्रदेशराजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
5गोवापी एस श्रीधरन पल्लई
6त्रिपुरासत्यदेव नारायण आर्य
7झारखंडरमेश बैस
8हरियाणाबंडारू दत्तात्रेय

आज का सवाल-

1- 51 वा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहां आयोजित किया गया था?

2- बुक्सा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है? 

07 July Current Affairs Pdf DownloadClick Here
जुलाई करंट अफेयर्सClick Here
5 जुलाई करंट अफेयर्सClick Here
Join Telegram ChannelClick Here


Leave a Comment