रेलवे स्टेशन पर वाक्य | paragraph on railway station in hindi [2022]

क्या आप रेलवे स्टेशन पर वाक्य लिखना चाहते हैं यदि हां तो हमारे paragraph on railway station in hindi लेख में वाक्य मौजूद है।

आज के इस लेख में हम आपको रेलवे स्टेशन पर वाक्य के बारे में जानकारी देंगे। रेलवे स्टेशन पर निबंध मे हमने इसके ऊपर विस्तार से बात करी है और आपको पूरी जानकारी विस्तृत की थी। इस लेख में हम paragraph on railway station in hindi केवल बच्चो के लिए ही नहीं अपितु हर competitive level के एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

रेलवे स्टेशन का दृश्य

रेलवे स्टेशन वह जगह होती है जहां पर ना ना प्रकार के लोग अपनी यात्रा करने के लिए गाड़ी पकड़ते हैं और इस गाड़ी को ट्रेन कहा जाता है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म भी देखने को मिलता है। वहीं पर ये ट्रेन चलती है ट्रेन के डब्बे को कोच कहा जाता है। सबसे आगे एक इंजन होता है जिसमे बैठ कर है ड्राइवर ट्रेन को चलाता है।

रेलवे स्टेशन की इमारत अधिकतर लाल ईंट से बनी होती है ये देखने में काफी मनमोहक लगता है। रेलवे स्टेशन से ट्रेनें चल कर जाती है और वापस आकर रेलवे स्टेशन पर ही रूकती भी है। रेलवे स्टेशन का यह दृश्य आप सब को भी देखने को मिलता होगा। रेलवे स्टेशन के बाहर एक इंक्वायरी ऑफिस भी होता है जिसे हम पूछताछ केंद्र के नाम से जानते हैं जहां पर कौन सी गाड़ी कब आने वाली है इसकी जानकारी हमें प्राप्त होती है।

क्या आपने इसे पढ़ा – रेलवे स्टेशन के दृश्य पर निबंध

रेलवे स्टेशन पर वाक्य | Pragraph on railway station in hindi
रेलवे स्टेशन पर वाक्य

रेलवे स्टेशन पर जब कोई गाड़ी आती है तो शोर शराबा और भीड़भाड़ देखने को मिलता है। रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनों को खड़ा करने के लिए एक बहुत बड़ा पार्किंग होता है। रेलवे स्टेशन पर हम अपने सगे संबंधियों को छोड़ने जाते हैं और मेल मिलाप करने के लिए सबसे आकर्षक स्थान भी माना जाता है।

रेलवे स्टेशनों पर आजीविका

जैसा कि हमने ऊपर बताया की रेलवे स्टेशन पर ना ना प्रकार की भीड़ होती है तो उस भीड़ में हमें तरह-तरह के विक्रेता और फेरीवाले देखने को मिलते हैं जो अपनी दुकान लगाए रहते हैं। कोई खाने पीने की दुकान लगाया रहता है, कोई किताबें पुस्तक की दुकान लगाया रहता है। ऐसे तरह-तरह की दुकानें देखने को मिलती है। रेलवे स्टेशन एक ऐसा महत्वपूर्ण स्थान है जो लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है।

रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं

रेलवे स्टेशन पर तरह तरह की सुविधाएं देखने को मिलती है। भारत सरकार ने रेलवे स्टेशन पर wifi की सुविधा देना शुरू कर दिया है। जिसमे हर कोई free में इंटरनेट की सेवा का लाभ उठा सकता है।

दो प्रकार के रेलवे स्टेशन देखने को मिलते हैं एक वो जो छोटे गांव का रेलवे स्टेशन है दूसरा वो जो बड़ा शहर का रेलवे स्टेशन है। छोटे रेलवे स्टेशन पर कम सुविधाएं मिलती है जैसे छोटी चाय की दुकानी, बेंच, वॉशरूम और टिकट खरीदने की सुविधाएं ही देखने को मिलता है।

दूसरी ओर बड़े स्टेशन पर wifi, कुली की सुविधा, बुक मैगजीन बेचने वालों की सुविधा, वाईफाई की सुविधा, और लोगों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की पुलिस भी तैनात होती है।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में हमने आपको रेलवे स्टेशन पर वाक्य paragraph on railway station in hindi के बारे में जानकारी दी है हम आशा करते हैं आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो हमारे लेख दूसरो के साथ अवश्य शेयर करें और नीचे रेलवे स्टेशन पर निबंध की लिंक दे रखी है आप उसको भी अवश्य पढ़े।

इन्हे भी अवश्य पढ़े:-

2 thoughts on “रेलवे स्टेशन पर वाक्य | paragraph on railway station in hindi [2022]”

Leave a Comment